Maharashtra Government Formation: Sanjay Raut ने क्यों कहा, हम होंगे कामयाब... | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-12 322

Shiv Sena leader Sanjay Raut this morning tweeted a poem by famous Hindi poem as uncertainty prevails in Maharashtra over government formation. Lahron se dar kar nauka paar nahi hoti, koshish karne walon ki haar nahi hoti adding, hum honge kamyab... zaroor honge it means we will succeed, for sure.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं रहा। इन सब के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को अभी भी ये भरोसा है कि राज्य में सरकार शिवसेना की ही बनेगी। संजय राउत ने ट्वीट कर अपने इस भरोसे को जाहिर किया है। संजय राउत ने हिंदी की कविता की कुछ लाइनें ट्वीट की है। उन्होंने लिखा कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। उन्होंने आगे लिखा कि हम होंगे कामयाब...जरूर होंगे।

#MaharashtraGovernmentFormation #SanjayRaut

Videos similaires